जैसी उम्मीद की जा रही थी, वैसा ही हुआ। जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार द वे ऑफ वाटर ने दुनियाभर में अपनी कमाई से तहलका मचा दिया है। अवतार 2 ने सिनेमाघरों में जोरदार प्रदर्शन करते हुए दुनिया की टॉप फिल्मों में अपनी जगह बना ली है। बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म आने वाले वीकेंड तक 2 बिलियन डॉलर का पड़ाव पार कर जाएगी।
अवतार द वे ऑफ वाटर 1.928 बिलियन डॉलर का कलेक्शन वर्ल्डवाइड कर चुकी है और इसके ही यह दुनिया की छठी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गयी है। वैरायटी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, अवतार 2 ने मारवल स्टूडयो की स्पाइडरमैन- नो वे होम (1.91 बिलियन डॉलर) को रिप्लेस करके ये पोजिशन हासिल की है। अवतार द वे ऑफ होम दिसम्बर के मध्य में रिलीज हुई थी। वीकेंड स्पेशल सॉन्ग किया रिलीज.
भारत में फिल्म 16 दिसम्बर को सिनेमाघरों में उतरी थी। क्रिसमस की छुट्टियों में फिल्म ने अच्छा कारोबार किया था। इस पड़ाव को सेलिब्रेट करने के लिए वीकेंड स्पेशल म्यूजिक वीडियो नथिंग इज लॉस्ट जारी किया गया है। इसके साथ किरदारों के कॉस्ट्यूम्स जारी किये गये हैं।
Thank you
Comments
Post a Comment